प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना को रोकने में मिलेगी कामयाबी कोर गु्रप की देखरेख में होगा सर्वे कार्य
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोविड 19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर ही पता लगाने तथा समुचित इलाज के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में डोर टू डोर सर्वे का कार्य आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा निरंतर किया जा रहा है। साथ ही थर्मल स्कैनर से फीवर तथा ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच किया जा रहा है। आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खींवसर, मूण्डवा, जायल, परबतसर, मकराना, लाडनूं, रियाबड़ी, डेगाना, नागौर, मेड़ता, नावां, कुचामन व डीडवाना में घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना रिछपाल सिंह ने डीडवाना तहसील के ग्राम सूपका, ललासरी में डोर टू डोर सर्वे के अन्तर्गत हो रहे स्वास्थ्य परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए।
सर्वे के दौरान संभावित कोरोना लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्यक्ति को चिह्न्ति कर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है तथा समय पर उसका इलाज शुरू हो जाए इसके लिए मेडिसिन किट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है और दो गज की दूरी (6 फीट) रखने एवं हाथों को बार बार सेनेटाईज करने व साबुन से धोने आदि की सलाह दी जा रही है।
बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम स्तर पर टीमें बनाकर घर-घर सर्वे का कार्य किया जाएगा। बैठक में डाॅ. सोनी ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य तेज गति से व पूरी गम्भीरता से किया जाए, उन्होंने कहा कि डोर टू सर्वे कार्य के दौरान जिस व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार हो तो उसे तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाए। सर्वे कार्य के दौरान लोगों में मास्क लगाने व दो गज की दूरी (6 फीट) सहित कोविड गाइडलाइन के लिए जागरुक करें। उपखण्ड मजिस्ट्रेट की सहायता के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी कोविड नियंत्रण एवं प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियों में स्वास्थ्य मित्रों व ग्राम रक्षकों का सहयोग लेंगे।