विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग द्वारा कोरोना रोकथाम एवं स्वास्थ्य संवर्धन के लिए जिले के समस्त आयुर्वेद अस्पतालों में तथा डोर टू डोर सर्वे टीमों द्वारा घर घर जाकर आयुर्वेदिक काढा वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. गोपाल शर्मा ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारियों के बढते प्रकोप व कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए आयुर्वेद विभाग द्वारा महीने भर से आयुर्वेद अस्पतालों में आने वाले रोगियों को काढा पिलाया जा रहा है। जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान डोर टू डोर सर्वे टीमों द्वारा सुखे काढे की सामग्री का पैकेट आमजन में वितरण किया जा रहा है।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले भर में विभाग द्वारा 835 आयुर्वेदिक औषधि के पैकेट और 3486 आयुर्वेदिक काढा के पैकेट वितरित किये गये। उन्होंने बाताया कि आयुर्वेदिक काढे के सेवन से लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है।