अंबुजा सिमेंट फाॅउन्डेशन और जेएलएन की संयुक्त टीम ने प्रस्तावित आॅक्सीजन प्लांट साईट का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय जेएलएन अस्पताल परिसर में अंबुजा द्वारा 200 सिलेंडर क्षमता के प्रस्तावित आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट साईट का अंबुजा सीमेंट फाॅउन्डेशन के टीम लीडर प्रशांत रंगा और इंजीनियर विजय सिंह चैहान, जिला आॅक्सीजन कमेटी सदस्य मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता और जेएलएन की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।अंबुजा सीमेंट फाॅउन्डेशन के इंजीनियर विजय सिंह चैहान ने बताया कि इस प्लांट का निर्माण अंबुजा द्वारा इसी महीनंे में कर लिया जाएगा और आॅक्सीजन निर्माण व आॅक्सीजन सिलेण्डर का रिफिलिंग कार्य भी साथ ही शुरू हो जायेगा। अंबुजा कंपनी काॅर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी के अंतर्गत इस प्लांट का निर्माण करा कर अपना सामाजिक दायित्व पूरा कर रही है।जिले के राजकीय जेएलएन अस्पताल में लगाये जाने वाले इस प्लांट की विशेष बात यह होगी कि यह प्लांट हर दिन 175 से 200 आॅक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन तो करेगा ही साथ ही इससे आॅक्सीजन सिलेण्डरों की रिफिलिंग का काम भी साथ-साथ चलता रहेगा। अंबुजा ने ना सिर्फ इसके निर्माण की जिम्मेदारी ली, बल्कि कंपनी 5 वर्षो तक रख-रखाव संबंधी कार्य का खर्च भी वहन करेगी। यह प्लांट अकेला ही जिले की आॅक्सीजन मांग की पूर्ति करने में सक्षम होगा और पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन का निर्माण सुनिश्चित होने से कोरोना के बढतें मामलों में मरीजों को जरूरत के अनुसार आॅक्सीजन उपलब्ध कराने में आसानी होगी। साथ ही इस प्लांट से आॅक्सीजन का अतिरिक्त भण्डारण करना भी आसान होगा