13 डाॅक्टरों की अतिरिक्त नियुक्ति कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को किया सुदृढ वीडियो काॅल द्वारा 15 मरीजों ने लिया परामर्श और वाॅर रूम में 56 लोगों ने किया सम्पर्क

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जेएलएन राजकीय अस्पताल स्थित वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मी और वार्ड बाॅय की अतिरिक्त नियुक्तियों, आॅक्सीजन सप्लाई, सफाई व्यवस्था की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्तियों का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 13 अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर कर दी गई है जिनमें से 5 डाॅक्टर जेएलएन नागौर, 4 डाॅक्टर डीडवाना व 4 डाॅक्टर लाडनूं में नियुक्ति कर दिए गए है और 40 नर्सिंग कर्मियों की अतिरिक्त नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। नियुक्तियाँ पूर्ण हो जाने के पश्चात मौजूदा कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा तथा वे अपनी सेवाऐं और बेहतर ढंग से दे पाएंगे। रोगियों के इलाज संबंधी सेवाऐं भी सुगमतापूर्वक संचालित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि संक्रमित रोगियों का स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज शुरू हो जाए इसलिए आॅक्सीजन सिलेंडर की मांग के आधार पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आॅक्सीजन सिलेंडर भिजवा दिए गए है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बैठक के दौरान बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रोगियों और होम आइसोलेशन वाले कोरोना पीड़ित मरीजों की समस्या निवारण हेतु 24 घंटे सातो दिन कार्यरत वाॅर रूम में रविवार को 56 लोगों ने सम्पर्क कर कोरोना लक्षण, कोरोना जांच और जांच रिपोर्टो के संबंध में काॅल कर जानकारी ली तथा 15 मरीजांे ने भी वीडियो काॅल द्वारा वाॅर रूम में उपलब्ध डाॅक्टरों की टीम से सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए फोन पर ही परामर्श लिया। वाॅर रूम के मोबाइल नम्बर 9664053478 है इसके अतिरिक्त तीन डाॅक्टरों की टीम भी दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक अपनी सेवाएं देगें। जिसमें डाॅ. राजेन्द्र बेडा मो. न. 6375767208, डाॅ. अशोक झाड़वाल मो. न. 9664034276 और डाॅ. लूणाराम डिडेल मो. न. 6375723325 पर आमजन सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए फोन पर ही परामर्श ले सकते है। डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि लोगों को अनावश्यक भीड़ से बचाने और तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह सुविधा जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चैधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।