जयमल संघ ने की जैन संतों व साध्वियों के टीका लगाने की मांग

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर lश्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ ने केंद्रीय सरकार से जैन साधु व साध्वीवृंद के लिए कोरोना टीका लगवाने की व्यवस्था करने की मांग की है। संघ मंत्री हरकचंद ललवानी एवं संघ प्रवक्ता संजय पींचा का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में देशव्यापी हालात बिगड़ रहे है। वहीं आईडी के अभाव में जैन साधु-साध्वी टीका लगाने से वंचित है। जैन संप्रदाय की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं अपने लेटरपेड पर संतों की आईडी का प्रमाण लिखकर अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार है। ऐसे में सरकार सभी धर्म के साधु-संतों के लिए नियमों में शिथिलता देते हुए अलग से कैम्प लगा इनके टीकाकरण की व्यवस्था करवाएं।

*मूक पशु-पक्षियों की सेवा जारी*

श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ द्वारा नागौर में विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से गत वर्ष लॉकडाउन-1 में शुरू की गयीं मूक पशु-पक्षियों की सेवा अभी भी निरंतर जारी है। संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन सुबह शहर में अलग-अलग जगह घूमकर सेवा की जा रही है। इस दौरान कीड़ीनगरे का सिंचन किया जा रहा है। साथ ही कबूतरों को जवार,श्वानों को रोटियां,गौमाताओं को गुड़ एवं रिजका,बाकी सभी पक्षु-पक्षियों को दाना,पानी,चुग्गा सहित अन्य खाद्य सामग्री डाली जा रही है। संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रशासन एवं अन्य भामाशाहों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता तो की जाती है, पर बेजुबान पशु-पक्षियों की तरफ सबका ध्यान नहीं जाता है। उनकी पीड़ा को देखकर नागौर शहर के श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ ने गत वर्ष लॉकडाउन-1 में मूक पशु-पक्षियों की सेवा शुरू की। संघ प्रवक्ता संजय पींचा ने बताया कि जीव-दया की प्रेरणा जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज, डॉ.पदमचंद्र महाराज से मिलीं। इस दौरान संघ मंत्री हरकचंद ललवानी, मूलचंद ललवानी, संगीता चौरड़िया, ममता चौरड़िया, नगराज ललवानी, पुष्पा ललवानी, रीता ललवानी जीव-दया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

फ़ोटो कैप्शन- मूक पशु-पक्षियों की सेवा करते हुए जयमल संघ के कार्यकर्ता।

फ़ोटो कैप्शन- मूक पशु-पक्षियों की सेवा करते हुए जयमल संघ के कार्यकर्ता।