साइबर क्राईम एंव साईबर सिक्योरिटी पर वर्चुअल माध्यम से अधिवक्ताओ का हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.02.2021 को प्रातः 10 बजे से 2.00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता के मध्यस्थता हॉल मे साईबर क्राईम एवं साईबर सिक्योरिटी पर अधिवक्ताओ का वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामदेव सान्दू ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वागत भाषण ब्रजेन्द्र जैन, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण मे प्रतिभागी अधिवक्ताओ को पैम्पलेट व बुकलेट का वितरण किया गया। प्रशिक्षण में रजिस्टर्ड अधिवक्ताओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उच्च न्यायालय दिल्ली के अधिवक्ता निक्षित दीक्षित व सेवानिवृत आई.पी.एस. श्री सी.बी शर्मा एवं कैरियर पोईन्ट युनिवर्सिटी कोटा के प्रोफेसर डॉ. नीतू नूवाल ने साईबर क्राइम व साईबर सिक्योरिटी व आईटी टेक्नोलिजी और साईबर क्राइम अगेन्स्ट वूमन के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिवक्तागण द्वारा साईबार क्राईम के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे जाने पर सम्बन्धित प्रशिक्षकों द्वारा उनकी शंकाओं का समाधार मौके पर ही किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 04 घण्टे की अवधि तक आयोजित हुआ। प्रशिक्षण मे मेडता मुख्यालय बार के वरिष्ठ अधिवक्ता कमल कुमार आचार्य, जीवणराम ताडा, शैलेन्द्र कुमार आचार्य, गिरधारीलाल, देवकीनन्दन तिवाडी, प्रेमसुख चौधरी के साथ अन्य अधिवक्तागण ने भी भाग लिया।