विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौरlजिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रीति भोज और विवाह समारोह के लिए अब आॅनलाइन रजिस्टेªशन करवाना अनिवार्य होगा। आवेदक अब राज्य सरकार की वेबसाइट www.covidinfo.rajasthan.gov.in/ पर e–intimation of marriage/ preetibhoj लिंक के द्वारा प्रीति भोज और विवाह समारोह के लिए जिला प्रशासन को अग्रिम सूचना आॅनलाइन अनिवार्य रूप से देनी होगी। आवेदकों को भौतिक रूप से संबंधित कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही होगी।
आॅनलाइन आवेदन में आवेदक द्वारा दी गई सूचना में आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, आयु, जिला, तहसील और अपना पूरा पता अपने मोबाइल नम्बर के साथ भेजना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की दिनांक, कार्यक्रम आरम्भ और कार्यक्रम समाप्त होने का समय, वर वधु के नाम व आयु, कार्यक्रम स्थल का पता, कार्यक्रम स्थल के प्रबंधक का नाम और मोबाइल नम्बर के साथ अतिथियों की सूची जारी करनी होगी। जिसमें अतिथियों के नाम, आयोजनकर्ता के साथ संबंध व मोबाइल नम्बर और यदि निमंत्रण पत्र है, तो इस वेबसाइट पर अपलोड करेंगे