पत्रकारों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप का हुआ आयोजन

एन-95 मास्क एवं मेडिसिन किट का वितरण हुआ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय  स्थित सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती राजकीय अस्पताल में शुक्रवार को 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के पत्रकारों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया और एन-95 मास्क एवं मेडिसिन किट का वितरण किया गया।

सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने बताया कि कोरोना से जारी इस जंग में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अपना योगदान देकर निरन्तर जन जागरूकता के लिए कार्य में सहयोग दे रहे है। इस टीकाकरण कैंप में 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया गया।  साथ ही सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय में पत्रकारों को मेडिसिन किट एवं एन-95 मास्क का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर लाडनूं, नावां, डीडवाना, मकराना, जायल और परबतसर में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा भी पत्रकारों को मेडिसिन किट वितरित किये गए।