नागौर में 24 घंटे पूर्व की कोरोना सैंपलिंग की पेंडेंसी शून्य 108 एम्बुलेंस के लिए उपलब्ध कराऐं गये आॅक्सीजन सिलेंडर जेएलएन में तैनात किये 6 सिविल डिफेंस सुरक्षाकर्मी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जेएलएन राजकीय अस्पताल के वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान कोरोना सैंपल पेंडेंसी, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, आॅक्सीजन सप्लाई, अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रबंध करने के कार्यों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर के पूर्व आदेशानुसार जिले की 108 एम्बुलेंस के लिए 10 डी टाइप आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दिये गये है और मांग के आधार पर अतिरिक्त आॅक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। डाॅ. महिया ने बताया कि 108 एम्बुलेंस को मांग के आधार पर सिलेंडर देने के लिए ड्रग कंट्रोलर के सानिध्य में एक कमेटी गठित की गई है, जो एम्बुलेंस को मांग के अनुसार सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि 108 एम्बुलेंस कर्मियों के लिए विभाग द्वारा 200 मेडिसिन किट का भी वितरण किया गया।
जेएलएन में तैनात किये 6 सिविल डिफेंस सुरक्षाकर्मी
बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 सिविल डिफेंस सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की गई। बिना मास्क और कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर गुरूवार को 6 लोगों के चालान काटे, जुर्माना वसूल किया गया।
बैठक के दौरान कोविड लैब के नोडल आॅफिसर माइक्रो बायोलाॅजिस्ट सुनिल भार्गव ने बताया कि जेएलएन स्थित कोरोना जांच लैब में 24 घंटे पूर्व की, अब कोई जांच बकाया नही है। कोरोना जांचों की पेंडेंसी का निपटारा करने के लिए जेएलएन स्थित लैब में कार्मिकों द्वारा दिन रात काम करके, पिछले एक दिन में 2445 कोरोना सैंपल की जांच की गई। भार्गव ने बताया कि लैब कार्मिक अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कोरोना सैंपल की जांच कर रहे ह,ै ताकि कम से कम समय में लोगों को जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सके और सही समय पर उनका इलाज शुरू किया जा सके। जिला कलक्टर ने कोविड लैब कार्मिकों द्वारा दी जा रही अच्छी सेवाओं और प्रयासों की प्रशंसा की।

एनोक्सीप्रिन इंजेक्शन जिला प्रशासन को भेंट
जेएलएन के मेल नर्स संतोष सोनी द्वारा अपनी माताजी की स्मृति में अस्पताल को मरीजों के उपचार के लिए 17 हजार राशि के एनोक्सीप्रिन इंजेक्शन जिला प्रशासन को भेंट किये।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वाॅर रूम में कार्यरत स्टाफ फोन के माध्यम से रोगियोें को घर बैठे ही स्वास्थ्य परामर्श व अन्य जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। जेएलएन स्थित वाॅर रूम में गुरुवार को 132 लोगों द्वारा फोन पर कोविड और स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि वाॅर रूम द्वारा 102 कोरोना मरीजों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य और इलाज संबंधी फीडबैक लिया गया।
वाॅर रूम के मोबाइल नम्बर 9664053478 है इसके अतिरिक्त तीन डाॅक्टरों की टीम भी दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक अपनी सेवाएं दे रही है। जिसमें डाॅ. राजेन्द्र बेडा मो. न. 6375767208, डाॅ. अशोक झाड़वाल मो. न. 9664034276 और डाॅ. लूणाराम डिडेल मो. न. 6375723325 पर आमजन सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए फोन पर ही परामर्श ले सकते है।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, सहायक कलक्टर रामजस विश्नोई, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।