जेएलएन अस्पताल में बनेगा तम्बाकू उपचार केन्द्र : जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल में तम्बाकू उपचार केन्द्र बनाया जाएगा, जिसमें नशावृति करने वाले लोगों को नशा छुड़वाने पर काम किया जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरूवार को बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅं. शंकरलाल को निर्देश दिए कि तम्बाकू उपचार केन्द्र को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। नागौर में पहली बार खोले जा रहे तम्बाकू उपचार केन्द्र का संचालन आगामी मार्च माह से शुरू किया जाएगा। डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने की सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटपा एक्ट के तहत मादक पदार्थों के प्रदर्शन एवं विक्रय संबंधी कार्रवाई पर प्रतिबंध व जुर्माना लगाने संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए।


बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान मौजूद थे।