राजस्थान के सबसे युवा सरपंच ने वैक्सीनेशन में सहयोग हेतु मुख्यमंत्री वैक्सीन फंड सहायता कोष में दी 1 लाख रूपये की सहयोग राशि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आॅक्सीजनयुक्त कोरोना बेड् की संख्या 75 से बढ़ाकर की 145

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्टेªट सभागार में जिले में आॅक्सीजन व्यवस्था बेहतर करने और आॅक्सीजनयुक्त बेड् की संख्या बढ़ाने हेतु जिला आॅक्सीजन कमेटी एवं बेड् की व्यवस्था के लिए उत्तरदायी कमेटी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान जिले के रोहिणी ग्राम पं3433चायत के सरपंच महेश शर्मा द्वारा वैक्सीनेशन में सहयोग हेतु मुख्यमंत्री वैक्सीन फंड सहायता कोष में 1 लाख रूपये की सहयोग राशि का चेक जिला कलक्टर को सौंपा गया। युवा सरपंच महेश शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर भारी संख्या में लोगों को संक्रमित कर रही है, इस स्थिति में वैक्सीनेशन लोगों के लिए रामबाण दवा का काम कर रही है। जिले में कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित न रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर इस महामारी के संकट में सहयोग करें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को आॅक्सीजनयुक्त बेड् उपलब्ध कराने के लिए और प्रारंभिक स्तर पर ही कोरोना मरीजों का सही उपचार शुरू करने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या 75 से बढ़ाकर 145 करने का निर्णय लिया गया है। डाॅ. महिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या में विस्तार करते हुए मौलासर में 10, नावां में 10, डेगाना में 15, मकराना में 15 मूण्डवा में 10, खींवसर में 15, परबतसर में 15, कुचेरा में 7, जायल में 10, छोटी खाटू 7, रिंयाबड़ी में 10 और निम्बीजोधा में 6 आॅक्सीजनयुक्त बेड बढ़ाये जा रहे है।
डाॅ. महिया ने बताया कि जिले को आगामी दिनों में 100 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त होने जा रहे है, जिनका उपयोग करके आॅक्सीजनयुक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान में जेएलएन अस्पताल में 170 आॅक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है जिनकी संख्या को बढ़ाकर 190 किया जा रहा है।