जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बनाई पहले दिन की माइक्रोप्लानिंग पहले दिन केवल बैंक, शिक्षा, अजमेर विद्युत वितरण के कार्मिकों व पत्रकार बंधुओं का होगा टीकाकरण, 18 से 44 आयु वर्ग के होंगे ये फ्रंटलाइन वर्कर्स जिले में 22 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित होंगे टीकाकरण सत्र, संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी भी रहेंगे मौजूद, सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा टीकाकरण
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण से दो-दो हाथ करने के लिए बेहत्तर कोविड मैनेजमेंट प्लान के मुताबिक काम करने के साथ-साथ टीम हैल्थ नागौर ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के काम में प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाया है।
कोविड वैक्सीनेशन में बेहत्तर माइक्रोप्लानिंग और माॅनिटरिंग के साथ काम करते हुए अब टीम हैल्थ नागौर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 18 से 44 आयु वर्ग को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए राहत का मंगल टीका लगाने की तैयारी कर ली है। नागौर जिले में भी अब 18 से 44 आयु वर्ग के आमजन के इंतजार की घड़ी खत्म हुई, राज्य सरकार ने यहां भी उक्त आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है।
राहत भरी इस खबर में राज्य सरकार की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जारी दिशा निर्देशानुसार जिले में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता लाने व अन्य कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के खुशी की बात यह है कि पहले दिन यानी 10 मई को केवल उनके ही राहत का मंगल टीका लगाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया और उनकी टीम ने पूरी माइक्रोप्लानिंग तैयार कर ली है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बताया कि नागौर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन कार्य 10 मई, सोमवार से शुरू होगा। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पहले दिन, 10 मई को जिले में आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्रों में केवल फ्रंट लाइन वर्कर्स को राहत का मंगल टीका लगाया जाएगा, जिनमें पत्रकार बंधु, बैंककर्मी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक और कार्मिकों को शामिल किया गया है। डाॅ. महिया ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में 22 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित करने की माइक्रोप्लानिंग की गई है। कोरोना टीकाकरण को लेकर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए इन टीकाकरण सत्रों में 9700 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन से अपील की गई है कि 18 से 44 आयु वर्ग में 10 मई, सोमवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स में पत्रकार बंधु, बैंककर्मी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक और कार्मिकों के अतिरिक्त किसी अन्य वर्ग का टीकाकरण, इनके साथ नहीं किया जाएगा। जिन फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है, वे अपना परिचय पत्र लेकर जरूर साथ लेकर आए।
डाॅ. महिया ने बताया कि जिले के समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व ब्लाॅक लेवल मैनेेजमेंट टीम को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण के लिए निर्धारित फ्रंटलाइन वर्कर्स में भी केवल 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण ही किया जाना है। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर नोडल आॅफिसर नियुक्त रहेंगे,जो अपने विभाग के कार्मिकों की पहचान कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए भी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को गाइडलाइन के मुताबिक समुचित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में यहां आयोजित होंगे टीकाकरण सत्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पहले दिन 10 मई, सोमवार को केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए जिले में 22 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र निर्धारित किए गए है। 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल बैंककर्मी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक और कार्मिकों तथा पत्रकार बंधुओं के टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय पर राजकीय पुराना अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दवेनगर व लुहारपुरा में टीकाकरण सत्र आयोजित होगा। वहीं जिला मुख्यालय के अतिरिक्त राजकीय सीएचसी मूण्डवा, राजकीय सीएचसी जायल, राजकीय सीएचसी डेगाना, एचएसएस डेगाना जंक्शन, राजकीय सीएचसी मेड़ता, जनता क्लिनिक मेड़ता, राजकीय सीएचसी परबतसर, राजकीय उप जिला अस्पताल, कुचामन सिटी, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुचामन सिटी, राजकीय सीएचसी मकराना, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालाजी काॅलोनी, मकराना, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, साल्ट रोड डीडवाना व पुस्तकालय परिसर डीडवाना के अतिरिक्त नावां, मौलासर, खींवसर तथा रियां बड़ी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंट वर्कर्स के लिए कोविड वैक्सीनेशन को लेकर टीकाकरण सत्र निर्धारित किए गए हैं। यहां सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. एनएचएम के डीएनओ भवानीसिंह हापावत और उनकी आईटी टीम को कोविन एप के जरिए सभी टीकाकरण सत्रों की तकनीकी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त टीकाकरण सत्रों में कहीं भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त कार्मिक लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए, इस बात को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिला मुख्यालय से भी माॅनिटरिंग दल टीकाकरण सत्रों की सफलता को लेकर निरीक्षण करेगा।