विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार को जयपुर फुट यू एस ए के प्रेम भंडारी द्वारा जिला प्रशासन को 5 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई।
भामाशाह प्रेम भंडारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में कोविड पॉजिटिव मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई हैं।
जिला कलक्टर ने जिले के भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं और सहयोग दें, गौरतलब है कि नागौर जिले में लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभाते हुए कहीं पर ऑक्सीजन तो कहीं पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है।