जेएलएन अस्पताल में शिशु कोविड वार्ड की होगी स्थापना : जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक-बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी सहित डीसीपीयु प्रतिनिधी रहे मौजूद 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जेएलएन राजकीय अस्पताल के वार रूम में आयोजित हुई जिला बाल संरक्षण को लेकर बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी,समिति सदस्य गोपालराम,किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अखाराम मेघवाल,अधीक्षक राजकीय संप्रेषण एवं शिशु ग्रह किशनाराम लोल,चाइल्ड लाइन प्रतिनिधी हेमसिंह ,विकास,ग्रीनवेल सोसायटी के रेंवतराम भादु सहित श्रम सहित अंय विभागों के प्रतिनिधी मोजूद रहे।

Dr Jitendra Soni
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी

विशेष बैठक को लेकर जिला कलेक्टर ड़ा जितेंद्र कुमार सोनी ने बालकों को लेकर,बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर,साथ ही बच्चों के इलाज सम्बंधी व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने छोटे बच्चों को लेकर अस्पताल के कोरोना केस वार्ड से अलग “ शिशु कोविड वार्ड “ बनाने की बात रखी।ताकी अगर कोई भी बच्चा संक्रमण का शिकार हो,उससे ग्रसित हो जाए तो बिना किसी परेशानी के,बीमा समस्या के बच्चों के इलाज की तत्काल चिकित्सा व्यवस्था हो जाए।इस पर इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलेक्टर ड़ा जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जे एलएन राजकीय अस्पताल नागौर ड़ा शंकर लाल को निर्देशित कर तत्काल जेएलएन अस्पताल में अलग से सुविधाओं युक्त शिशु कोविड वार्ड की स्थापना के निर्देश दिए।अब इस शिशु कोविड वार्ड में बच्चों का बेहतर तरीक़े से इलाज हो पाएगा। इसी के साथ ही बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने जिला कलेक्टर को अवगत्त कराया की कोरोना के काल में नागौर जिले के कई परिवार कोरोना त्रासदी का शिकार हो गए।जिसमें कई बच्चों के माता पिता कोरोना से चल बसे! ओर कही हालत से मजबूर हो रहे। एसे बच्चों का जिले भर में सर्वे कराकर चिन्हित कराने की बात कही। ताकी उन बच्चों का संस्थागत पुनर्वास हो सके हालात से झूझ रहे एसे बच्चों को पुनर्वास के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके! जिसको लेकर जिला कलेक्टर ड़ा जितेंद्र कुमार सोनी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चोधरी को निर्देशित कर ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से एसे परिवारों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।ताकी संकट के समय ज़रूरतमंद बच्चों को संबल मिल सके।इसको लेकर जिला कलेक्टर ड़ा जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया की इसके अलावा भी किसी भी प्रकार के सहयोग,सहायता,एवं समस्या को लेकर वह जेएलएन राजकीय अस्पताल में बने वार रूम में आपकी बात रख सकते है,शिकायत एवं सुझाव लिखवा सकते है।ताकी उन मामलों में कार्रवाई की जा सके।