विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिनके पुरखो ने नागौर शहर को दशकों पूर्व जिला स्तर पर एक बेहत्तर अस्पताल भवन बनाकर दियाए जहां सरकार ने बेहत्तर सुविधाएं दी। पंडित जेएलएन अस्पताल बनने के बाद यह पुराना अस्पताल कहा जाने लगा आज उसी सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती राजकीय अस्पताल का एक फिर से नवीनीकरण करते हुए यहां बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने में सरकार का सहयोग करने के लिए आगे आया है वही भामाशाह परिवार।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा नागौर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तंत्र को सरकार की मंशानुरूप सुदुढ़ बनाए जाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर नागौर के मूल निवासी व उद्योगपति SVपित्ति ग्रुप के विनोद पित्ति ने सेठ श्री वल्लभ रामदेव पित्ति राजकीय अस्पताल में नवीनीकरण कार्य करवाने की मंशा जिला प्रशासन के समक्ष रखी और यही नहीं मिशन अंगेस्ट कोरोना में मरीजों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाने की हामी भी भरी है। इसे लेकर उद्योगपति विनोद पित्ति के प्रतिनिधि के रूप मुरली मनोहर पुरोहित व एडवोकेट गोविन्द प्रकाश सोनी ने जिला कलक्टर के समक्ष पुराना अस्पताल के नवीनीकरण को लेकर अपनी योजना प्रस्तुत की और पित्ति ग्रुप द्वारा 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए जाने के बारे में अवगत कराया।
अस्पताल भवन का जायजा लिया तथा तकमीना बनाने पर हुई बात
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने पित्ती ग्रुप के प्रतिनिधि श्री मुरली मनोहर पुरोहित और एडवोकेट गोविन्द प्रकाश सोनी के साथ सेठ श्रीरामदेव वल्लभ पित्ति अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। SVपित्ति ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम को अस्पताल भवन के नवीनीकरण और यहां शहर की वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी तकमीना मय बजट राशि के बनाने की बात कही ताकि इसे प्रंबंधन को भेजा जा सके। निरीक्षण के दौरान टीम हैल्थ नागौर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान मौजूद रहे। इसमें पित्ती ग्रुप ₹30 लाख की सहायता देगा, जिसमें 10 लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 20 लाख रुपए अस्पताल के नवीनीकरण पर खर्च करेगा.