18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण पूरा, राशन डीलर, ई मित्र संचालकों सहित खनिज, वन विभाग, परिवहन व पशुपालन विभाग व वाणिज्यिक कर विभाग के कार्मिक भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में रहे शामिल
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की माइक्रोप्लानिंग के मुताबिक हुआ वैक्सीनेशन
जिले के 17 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित हुए टीकाकरण सत्र, संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 12 मई, बुधवार को रखा गया । राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त आयु वर्ग में इस बार भी जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम हैल्थ नागौर द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स को राहत का मंगल टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी अपने क्षेत्र में गाइडलाइन की पालना करते हुए आमजन के सेवार्थ निरंतर काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में हमारे राशन डीलर, ई मित्र संचालकों को 18 से 44 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए शामिल किया गया। राशन डीलर व ई मित्र संचालकों के साथ-साथ जिले में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता लाने व अन्य कार्य करने वाले वन विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग के कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में कोरोना के संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया। डाॅ. महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के दूसरे चरण में 5 हजार 500 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही सभी निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर नोडल आॅफिसर नियुक्त रहेंगे,जो अपने विभाग के कार्मिकों की पहचान कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करवाया। जिला मुख्यालय से उक्त कोविड वैक्सीनेशन सत्रों का आरसीएचओ डाॅ. मुश्ताक अहमद, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, डीएनओ भवानीसिंह हापावत तथा एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान ने माॅनिटरिंग की। वहीं ब्लाॅक स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया
।
अब वैक्सीन की आगामी सप्लाई आने पर शुरू होगा अगला चरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए पहले दो चरणों में कोविड वैक्सीनेशन फ्रंट लाइन वर्कर्स का किया गया। अब उक्त 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की आगामी सप्लाई राज्य सरकार की ओर से मिलने पर ही दिशा-निर्देशानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।