विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण मनोयोग व समर्पण भाव से कोविड-19 के विरूद्ध जहां संघर्ष किया जा रहा है वहीं मानवता की सेवा के लिए भामाशाह भी लगातार आगे आ रहे हैं । सेवा व सहयोग की इसी कड़ी में नागौर के भामाशाह चतुर्भुज दाधीच द्वारा जिला जेएलएन अस्पताल में 50 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए गए । जिला चिकित्सालय के लिए प्रदत यह भेंट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर लाल द्वारा ग्रहण की गई । जिला कलेक्टर डॉ सोनी ने भामाशाह के योगदान को मानवता की सेवा के लिए सराहनीय योगदान बताते हुए इस पुनीत कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार ज्ञापित किया है ।
जिला कलक्टर ने जिले के भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं और सहयोग दें, गौरतलब है कि नागौर जिले में लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभाते हुए कहीं पर ऑक्सीजन तो कहीं पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न राहत सामग्री जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं