विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वे कोरोना पाॅजिटिव मरीज, जो अब स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें निरोगता का शुुभकामना पत्र दिए जाने की सकारात्मक मुहिम जारी है।
पंडित जेएलएन अस्पताल से रविवार को भी कोविड डेडिकेटेड वार्ड में बेहत्त्र चिकित्सा सुविधा पाकर अपने हौंसले की बदौलत ठीक हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को घर विदा होते वक्त चिकित्सकीय स्टाॅफ ने निरोगता का शुभकामना पत्र भेंट किया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि सोमवार को खड़खड़ी गांव आशा को भर्ती किए जाने वक्त उनका आॅक्सीजन सैच्युरेशन 70 तथा सिटी स्कोर 11 व संजय काॅलोनी निवासी महेन्द्र का आॅक्सीजन सैच्युरेशन भर्ती किए जाने वक्त 65 था। दोनो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का एचआर सिटी स्कोर 11 रिपोर्ट किया गया। इन्हें कोविड वार्ड में आॅक्सीजन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई। आशा और महेन्द्र ने बेहत्तर चिकित्सा सुविधा, वार्ड में नियुक्त स्टाॅफ द्वारा राउण्ड द क्लाॅक नियमित केयर टेकिंग तथा मजबूत हौंसले की बदौलत कोरोना की मात दे दी। इन दोनों अस्पताल से विदाई के वक्त रामावतार, वीरेन्द्र चौधरी व ईश्वरसिंह सहित अन्य स्टाॅफ ने निरोगता का शुभकामना पत्र भेंट किया।