ड्यूटी में मुस्तैद मिले अधिकारी, असल में यह थी माॅक ड्रिल
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल में आग लगने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी सूचना मिलते ही दौड़ पड़े। इस दौरान अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, पुलिस के वाहन सहित डिस्काॅम के अधिकारी व आॅक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी केवल 12 मिनट में ही पहुंच गए। इसके बाद जब सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि चक्रवाती तूफान तौकते की आशंका की पूर्व तैयारियों की जांच करने के लिए यह माॅक ड्रिल थी। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते की संभावना को देखते हुए जिला स्तर पर की गई व्यापक तैयारियों की रिहर्सल करने के लिए माॅक ड्रिल की गई। इस दौरान कंट्रोल रुम से समस्त अधिकारियों को जिला मुख्यालय के बड़े अस्पताल में आग लगने की सूचना दी गई। जिस पर अधिकारियों व कार्मिकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही सभी अपने वाहन व समुचित साधन लेकर टीम सहित जेएलएन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सभी अधिकारियों को बताया गया कि यह एक माॅक ड्रिल थी, जिस पर सभी ने राहत की सांस ली।