विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले में गुरूवार, 20 मई को 15 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिले के जायल, लानूं, मूण्डवा, परबतसर तथा रियांबड़ी ब्लाॅक में 15 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन टीकाकरण सत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महिया ने बताया कि सभी टीकाकरण सत्रों को लेकर माइक्रो प्लानिंग तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जायल ब्लाॅक में राजकीय सीएचसी जायल, सीएचसी रोल, पीएचसी दुगोली व पीएचसी लूणसरा, लाडनूं में राजकीय उप जिला अस्पताल, लाडनंू, पीएचसी रताऊ, पीएचसी सीलनवाद, मूंडवा ब्लाॅक में राजकीय सीएचसी मूण्डवा, सीएचसी पांचैड़ी, पीएचसी शंखवास तथा परतबतसर ब्लाॅक में राजकीय सीएचसी परबतसर में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार रियांबड़ी ब्लाॅक में राजकीय पीएचसी भैरूंदा तथा राजकीय पीएचसी ग्वारड़ी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा। इन टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लाॅक स्तर से माॅनिटरिंग की जाएगी, जिसे लेकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।