मिशन अगेंस्ट कोरोना में युद्ध में डॉक्टर के साथ अब इंजीनियर भी मैदान में

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।  एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 10 लीटर क्षमता वाली गांव में स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राकेशसिह परिहार डायरेक्टर नागौर मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स के प्रयासों से प्रदान किए गए यह मशीने इसी का कॉलेज के छात्रों द्वारा कोटा में बनाई गई इतने कम समय में मशीन बनाकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए निसंदेह एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन बधाई के पात्र हैं. परिहार ने उक्त मशीनें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोधियासी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरणों पर उपलब्ध कराने हेतु डाक्टर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शीशराम चौधरी को उपलब्ध कराये. इस अवसर पर राकेश गहलोत, राजीव सोनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शजीवनपाल जिला लेखा प्रबंधक, विष्णु दत्त बोहरा कंप्यूटर सहायक एवं अभिषेक गहलोत आदि उपस्थित थे।