कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों आए आगे जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में किया और विस्तार

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में भामाशाह व स्वयंसेवी संगठनों के सेवा व सहयोग से चिकित्सा सुविधाओं में लगातार अभिवृद्धि जारी है । सेवा कार्यों में कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया । शहर के मुख्य अस्पताल हेतु 25 मेडिकल बेड एवं 10 ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर का प्रदान किए गए । जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के माध्यम से यह चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई । इस अवसर पर कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मूलचंद भाटी , कोषाध्यक्ष विष्णु चांडक , सहसचिव राजेंद्र टाक , स्वदेश बांठिया , नवनीत चौरड़िया , मनीष भूरट व महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी तथा कृषि मंडी सचिव रघुनाथ राम चौधरी, मनीष भूरा भी उपस्थित थे ।
जिला कलक्टर ने कोरोना की इस विकट परिस्थिति में व्यापार मंडल के द्वारा दिए गए सराहनीय कार्य को पुनीत बताते हुए जिला प्रशासन की ओर से आभार ज्ञापित किया ।