आरएसएमएम प्रबंधन ने गठित की जांच कमेटी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के गोटन क्षेत्र में राजस्थान माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की ओर से आबंटित खनन क्षेत्र में लंबे समय से लाइमस्टोन का खनन कार्य किया जा रहा है। अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए अब ग्रामीण भी आगे आने लगे हैं।
आरएसएमएम के लाइमस्टोन विंग के प्रभारी ए.के. जायसवाल ने बताया कि गोटन क्षेत्र के धन्नपा खनन क्षेत्र में से शुक्रवार की रात पुन्दुल के ग्रामीणों ने लाइम स्टोन का अवैध परिवहन की आशंका के चलते एक डम्पर को रोका और चालक को पकड़ लिया।
ग्रामीणों की शिकायत पर आरएसएमएम, खनिज विभाग और पुलिस का संयुक्त दल भी मौके पर पहुंच गया। पूछताछ पर डम्पर चालक ने सही तरीके से जवाब नहीं दिया कि वह उक्त लाइमस्टोन कहां से लेकर आया है। जायसवाल ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि उक्त डम्पर आरएमएमएस की धन्नपा खनन क्षेत्र में काम कर रही एक काॅपरेटिव सोसाइटी में लगा हुआ है लेकिन उक्त अवैध खनन में संबंधित सोसाइटी व या फिर किसी अधिकारी व कार्मिक की भूमिका नहीं है या नहीं, इसका पता तो आगामी जांच में ही चल जाएगा। उन्होंने बताया कि डम्पर की जब्ती की कार्रवाई करते हुए चालक चैनाराम के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। वहीं उक्त प्रकरण की पूरी जांच करवाने के लिए आरएसएमएम में नियुक्त पुलिस निरीक्षक की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जो आगामी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई संभव होगी।
जायसवाल ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में पाए जाने वाले खनिज पदार्थों के अवैध खनन, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर आरएसएमएम खनिज व पुलिस विभाग के साथ काम कर रहा है।