जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बारानी में ली ग्राम पंचायत कोर-कमेटी की बैठक मेरा गांव-मेरा जिम्मेदारी अभियान

Dr Jitendra Soni
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान बारानी गांव में मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत ग्राम पंचायत कोर कमेटी की बैठक ली।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों से अभियान को सफल बनाने तथा हर एक व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने में सहायक बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कोर कमेटी के सदस्यों से कहा कि इस अभियान को व्यवस्थित एवं सहयोग तथा सहकार की भावना से संचालित करना है जिसके तहत डोर टू डोर सर्वे, बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में, लाॅकडाउन की पालना के संबंध में , कोई व्यक्ति भूखा न रहे इस श्रेष्ठ भावना के तहत कार्य करने की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर ने इस अभियान के संबंध में संक्रमित व हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों की पहचान कर मेडिकल किट उपलब्ध करवाने एवं समुचित उपचार के लिए डोर टू डोर सर्वे के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि कोई सर्वे से वंचित नहीं रहे । साथ ही गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के आगमन की सूचना नियंत्रण कक्ष या ग्राम पंचायत कोर कमेटी को देखकर उनके क्वांटरटीन की व्यवस्था में भी सभी को चैकस रहना है और सामुदायिक केंद्रों का व्यवस्थित संचालन कोर कमेटी के माध्यम से हो इस नाते सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से मेडिकल किट वितरण में सहयोग देने, गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस सर्वे में गर्भवती महिलाओं , शिशुओं , बच्चों एवं बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें। बैठक में उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी , तहसीलदार सुभाष चौधरी , आर आई हरीराम सारण, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा, पंचायत सहायक , एएनएम , आशा सहयोगिनी , रामूराम सारण व ग्राम सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनराम सारण व मांगूदान चारण, आशा सहयोगिनी रामी सारण , शारदा गोदारा व एएनएम सुषमा मथाई आदि मौजूद रहे।