अलाय, बारानी व बासनी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से की मायड़ भाषा में की बात, पूछी कुशलक्षेम
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राम-राम जी, कांई शुभनाम है आपरो, ‘‘साब लालाराम‘‘। पतो लाग्यो थे कोरोना सूं पिड़ित हो ग्या हा, कठै ईलाज चाल्यो, ‘‘साब महादेव हाॅस्पिटल, नागौर। अब कियां हो ठीक हो, हां अबै रिपोर्ट नेगेटिव आ…गी, पण थोड़ी छाती में हल्को दर्द हुए, ‘‘अरे तो थाने पाछो डाॅक्टर ने दिखावां, एम्बुलेंस मंगवावां अर जिला अस्पताल मांय दिखावां, ‘‘ नहीं साब, कमजोरी रे कारण है, म्हें ठीक हो ज्यासूं, ‘‘ चालो कोई बात नीं, कोई परेशानी हुए तो बतायां, म्हें डाॅक्टर सूं काल पाछो थारे स्वास्थ्य रे बारे में जानकारी लेस्युं‘‘ आपणी भाषा अर आपणा लोग, के सिद्धांत को आत्मसात कराने वाला यह अंदाज जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलाय गांव में डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे के री-वेरिफिकेशन के दौरान फिर से बयां किया। केवल लालाराम ही नहीं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलाय, बारानी और बासनी गांव में गुरूवार को किए गए भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत में इसी अपनेपन का अहसास कराया।
मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान, इन दिन गांवों में प्रशासनिक अधिकारी कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए स्वयंसेवी सतर्क दलों के सहयोग खातिर रोजाना दस्तक दे रहे हैं। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम नागौर अभियान को शहर के वार्डों और गांवों में हर घर तक ले जाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयासरत है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, स्वयं बतौर जिले के प्रशासनिक मुखिया के रूप में गांवों में घरों तक दस्तक देकर आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ टीम हैल्थ नागौर द्वारा डोर-टू-डोर किए जा रहे हैल्थ सर्वे का री-वेरिफकेशन कर रहे हैं। अपने ठेट ग्रामीण अंदाज और ग्रामीणों से मायड़ भाषा में संवाद करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी उन्हें अपनेपन का अहसास कराते हुए कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने में सरकार का हर कदम पर सहयोग करने की अपील भी करते हैं।
इसी मुहिम के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी के साथ बारानी, अलाय और बासनी ग्राम पंचायत पहुंचे। जिला कलक्टर ने बारानी व अलाय ग्राम पंचायत के कई घरों तक जाकर गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्रामीणों से मायड़ भाषा में बतियाते हुए उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और एएनएम की डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे टीम के आने के बारे में पूछा। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से हुए वार्तालाप में उनसे मेडिसिन किट वितरण के बारे में भी पूछा। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे किए जाने के बारे में बताया। यहां मौजूद जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी सतर्क दल के सदस्य और ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को भरोसा दिलाया कि कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जागरूकता लाने में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। जिला कलक्टर ने अलाय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया और चिकित्सा सुविधाओं और निर्धारित दवाईयों के स्टाॅक के बारे में भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बासनी गांव के बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समझाईश के बाद जो लोग माॅस्क व दो गज की दुरी की पालना के साथ-साथ लाॅकडाउन के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनका चालान काटने की कार्रवाई की जाए। यहां ग्रामीणों से बातचीत के बाद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने राजकीय सीएचसी बासनी में 15 बैड के कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया, जहां सीएचसी प्रभारी डाॅ. राजेश दैया ने बताया कि यहां 10 बैड आॅक्सीजन सिलेण्डर की सुविधा से युक्त है। वर्तमान में यहां एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज का ईलाज चल रहा है।
इस दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी व तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी के साथ सीएचसी बासनी के स्टाॅफ व एएनएम की बैठक ली। डाॅ. सोनी ने एएनएम से उनके क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे व मेडिसिन किट वितरण की रिपोर्ट ली। जिला कलक्टर ने गांवों में निरीक्षण के बाद निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे एक बार फिर से करवाया जाए तथा प्रत्येक परिवार तक मेडिसिन किट पहुंचाना सुनिश्चित करें।