सरपंच मनोज कुमार की अनुकरणीय पहल

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें । मानवसेवा के इस श्रेष्ठ भाव को लेकर अनेक जन कार्यरत हैं । इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है चितावा , कुचामन के सरपंच मनोज कुमार मेघवाल का । चितावा के सरपंच ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के निशुल्क टीकाकरण के अभियान के अंतर्गत अपना 1 वर्ष (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) का संपूर्ण मानदेय देने की घोषणा की है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग के निमित्त तथा कोरोना महामारी से निपटने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में दी जाएगी । चितावा के 34 वर्षीय युवा सरपंच मनोज मेघवाल पुत्र जीवणराम द्वारा यह घोषणा स्थानीय विधायक व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की प्रेरणा से की गई ।

सरपंच मनोज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं और अवश्य सहयोग दें।

vin