डोर-टू-डोर सर्वे का री-वेरिफिकेशन किया, हैल्थ टीमों को दिया मार्गदर्शन
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने शनिवार को कई सरकारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अरबन पीएचसी लोहारपुरा तथा दवेनगर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चिकित्सकीय व पैरामेडिकल स्टाॅफ से डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे व मेडिसिन किट वितरण की रिपोर्ट ली। इसके बाद सीएमएचओ डाॅ. महिया ताउसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डाॅ. महिया ने यहां भी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी से घर-घर हैल्थ सर्वे की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ मेडिसिन वितरण की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्रामीणों से भी डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे का री-वेरिफिकेशन करते हुए मेडिसिन किट वितरण के बारे में भी पूछा। इस दौरान डाॅ. महिया ने हैल्थ सर्वे टीमों का भी मार्गदर्शन किया। निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी व एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान भी मौजूद रहे।