मेड़ता एवं रियांबड़ी उपखण्ड के कोरोना मरीजों से किया गया द्विस्तरीय संवादडोर-टू-डोर सर्वे पर लाई जाए तेजी, नीम हकीम एवं झोलाछाप चिकित्सकों पर रखें नज़र
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय के जेएलएन राजकीय अस्पताल में संचालित कोरोना वाॅर रूम में रविवार को कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के लिए जिला आपादा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस बैठक में डाॅ. सोनी ने जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी मेड़ता एवं रियांबडी से प्रगति की जानकारी ली।
वाॅर रूम में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने रियांबड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड में उपचाराधीन डाॅ. प्रज्ञा से वीड़ियो काॅल से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूछा कि – आप कैसा महसूस कर रही है। इस पर डाॅ. प्रज्ञा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अस्पताल में चिकित्सकीय प्रबंध अच्छे है, जिसके कारण वे अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रही है। यहां का स्टाफ एवं अन्य सभी सुविधायें साधारण मरीजों के लिए अच्छी है जिसके चलते इस महामारी से मरीज स्वस्थ हो रहे है। डाॅ. प्रज्ञा से वाॅर रूम में उपस्थित जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस पर डाॅ. शंकरलाल ने उनसे कहा कि वे इस बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होकर अपने और अपने परिवार को चिंतामुक्त कराऐं। अन्य मरीजों के साथ अपने अनुभव साझा कर उन्हें भी जल्द स्वास्थ्य लाभ देने में मदद करे।
वाॅर रूम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मेड़ता स्थित स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना वार्ड में भर्ती संतू देवी से वीडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूछा कि – वे अब कैसा महसूस कर रही है, इस पर रोगी संतू देवी ने बताया कि अस्पताल में डाॅक्टरों एवं स्टाफ कर्मियों की अच्छी सेवा के चलते वे अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रही है। अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल समय पर सही रूप से हो रही की भी जानकारी उन्होंने दी। वाॅर रूम में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने रियांबड़ी उपखण्ड के एसडीएम सुरेश कुमार एवं मेड़ता के उपखण्ड अधिकारी काशीराम चैहान से कोविड-19 के संबंध में फीडबैक लेते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य तथा सम्भावित रोगियों को आवश्यक रूप से मेडिसिन किट वितरण की व्यवस्था बनाए रखें। इस मौके पर रियांबड़ी के बीसीएमओ डाॅ. श्यामसुंदर दिवाकर ने जिला कलक्टर डाॅ. सोनी को जानकारी दी, उन्होंने अपने क्षेत्र में चार हजार से अधिक मेडिसिन किट का वितरण करवाया है एवं शिशु वार्ड में 5 बेड की व्यवस्था की गई है। इस पर जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की और उन्हें इस कार्य को सही दिशा में कार्य करते रहने के निर्देश दिए।
*वाॅर-रूम द्वारा 123 गांवों के सरपंचो से साधा गया सम्पर्क*
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी को वाॅर रूम द्वारा शनिवार को 555 लोगों से सम्पर्क कर चिकित्सकीय व्यवस्था एवं अन्य कई प्रकार की जानकारी से अवगत करवाया। इस सम्पर्क अभियान में जिले के 123 सरपंचों से संवाद भी किया गया और जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के अन्तर्गत अपनी गा्रम पंचायत क्षेत्र में आवश्यक नजर रखने और इस रोग की जकड़ में कोई भी व्यक्ति न आए इस पर खासतौर पर ध्यान रखने की सलाह दी। डाॅ. सोनी ने सरपंचों को यह भी सलाह दी कि वे अपने क्षेत्र में नीम हकीम एवं झोलाछाप डाॅक्टरों पर खासकर नजर रखें, जिससे ग्रामीण उनके चंगुल में आकर अपने स्वास्थ्य को खराब न कर ले।
*चिकित्सालयों में बनेंगे शिशु वार्ड और लगाएं जाएंगे अग्निशमन यंत्र*
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को इस बात के निर्देश दिए कि वे जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिशु वाॅर्ड बनाने के लिए वहां के चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दे और व्यवस्था करें कि सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों पर शिशु वाॅर्ड में 5 बेड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस वाॅर्ड में 1 बेड की व्यवस्था आवश्यक रूप से हो। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया कि वे बच्चों के इस रोग के इलाज के लिए चिकित्सकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जाए। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने डाॅ. महिया को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी चिकित्सा केंद्रों में अग्निशमन यंत्र लगाने की व्यवस्था करावें, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 5 अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से लगायें जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिले में जहां-जहां डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां फिर से इस सर्वे कार्य को संचालित करवाया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने जिले के भामाशाहों एवं दानदाताओं का खासतौर से आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस विषम और विकट परिस्थिति में चिकित्सालयों में आवश्यक संसाधन जुटाने एवं जरूरतमंद लोगों को सुचारू रूप से भोजन वितरण व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग किया। वाॅर-रूम में बैठक के समय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल, रीको के महाप्रबंधक विपोन मेहता, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपाल गोदारा, डाॅ राजेश पाराशर, डाॅ कमल उपाध्याय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।