मेड़ता उपखंड के हरसोलाव व इंदावड़ में झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

जिला कलक्टर के निर्देश पर लगातार चलेगा अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में भी झोलाछाप डाॅक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और लोगों का इलाज करने के नाम पर उनका जीवन संकट में डाल रहे हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों और नीम-हकीमों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाने के निर्देश पर सोमवार को मेड़ता उपखंड क्षेत्र में उपखण्ड स्तरीय टीम ने दो झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तहसीलदार शेरसिंह, बीसीएमओ डॉ. सुशील दिवाकर, ड्रग इंस्पेक्टर सुशीला डूडी व मेडिकल आॅफिसर कांतिप्रसाद तथा डाॅ राजन सहित टीम ने मेड़ता उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह छापामार कार्रवाई की। टीम की कार्रवाई में ग्राम हरसोलाव में नीम हकीम नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई प्रकार की दवाएं व इंजेक्शन जब्त कर अवैध क्लिनिक को सीज किया। वहीं ग्राम इंदावड़ में पिंटू बंगाली के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध दवाईयां जब्त की। इस दौरान टीम ने मौके पर क्लीनिक के बाहर नोटिस चस्पा किया।