राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड स्थानीय संघ नागौर द्वारा आज अमरसिंह राठौड़ छतरियां,झड़ा तालाब पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। सर्वप्रथम उपेक्षित पड़े इस क्षेत्र की स्काउट्स गाईड द्वारा साफ सफाई की गई।
उसके बाद कोरोना काल के इस विकट समय में सेवाकार्य कर रहे स्काउट्स गाईड गजराज,हिमांशी,लक्की,कशिश और सतीश सोनी आदि को पेंटर साहब इलाहिबक्स ख़िलजी द्वारा पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया।
साथ ही कलाकार इलाहिबक्स ख़िलजी तथा स्काउटर आर्टिस्ट प्रेमचंद सांखला एवं बच्चों द्वारा ऐतिहासिक धरोहर का चित्रण किया गया।
इसके बाद सचिन सर, प्रथम एवं प्रभा डांगी द्वारा दिए गए संगीत पर सभी स्काऊट्स द्वारा योगा किया गया।
इस0 कार्यक्रम में स्काउटर राजेश देवड़ा ,मनोज कुमार आचार्य,सतीश चन्द त्रिपाठी,विमलेश देवड़ा,साधना श्रीमाली,वसुंधरा परिहार द्वारा सहयोग किया गया तथा इस अवसर पर सीओ स्काउट एम असफाक पँवार एव सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी द्वारा स्काउट टीम नागौर द्वारा कोरोना काल में पिछले कई दिनों से किये जा रहे सेवा कार्य जैसे पक्षियों के लिए चुगापात्र एव परिण्डे लगाना,पुराना हॉस्पिटल में वेक्सिनेशन कार्य में सहयोग,मेडिकल किट निर्माण में सहयोग,मास्क वितरण,सर्वे कार्य,वृक्षारोपण, कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत 900 वर्ग फिट की पेंटिंग्स निर्माण,पोस्टर चिपकाना जैसे विभिन्न कार्यो की जानकारी दी गई।