30 मई को वाटर होली डे स्थगित, जिले में इस दिन पेयजल आपूर्ति होगी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। बढते तापमान व नौखा दैया में पानी की उपलब्धता को देखते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए आगामी रविवार, 30 मई को साप्ताहिक वाटर होली डे स्थगित किया जाकर इस दिन भी नागौर जिले के समस्त शहरो एवं ग्रामों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
इसे लेकर शुक्रवार, 28 मई को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नागौर लिफट पेयजल परियोजना के मुख्य अभियंता दिनेश गोयल व अधीक्षण अभियंता महेन्द्र प्रसाद सोनी से विचार-विमर्श के बाद उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने आमजन से अपील भी की है कि पेयजल के लिए मिल रहे नहरी पानी की बर्बादी न करें और ना ही होने दें।
नागौर लिफट परियोजना के अंतर्गत नागौर जिले के 12 कस्बों व 1290 गांवों को नहरी पेयजल का वितरण कार्य किया जा रहा है। विदित रहे कि इन्दिरा गांधी नहर की वार्षिक रखरखाव के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा हर वर्ष 20-30 दिन तक नहर बन्दी रखी जाती है, लेकिन इस वर्ष इतिहास में पहली बार कुल 60 दिन की लम्बी नहर बंदी रखी गई जिसमें 29 मार्च से 28 अप्रैल 2021 तक आशिंक व उसके बाद 28 मई 2021 तक पूर्ण नहर बन्दी रखी गई।

मुख्य अभियंता दिनेश गोयल ने बताया कि 28 मई, यानी शुक्रवार को पंजाब से हरिके बैराज में पानी छोड़ दिया गया है लेकिन नागौर लिफट परियोजना के नोखा दैया स्थित हैडवक्र्स तक नहर का पानी 5 जून तक पहुंचने की पूर्ण संभावना है। इसके बाद ही नागौर जिले में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। हालांकि नागौर लिफ्ट परियोजना के अन्तर्गत मुख्य हैडवक्र्स नौखा दैया (जिला बीकानेर) में नहर बन्दी के दौरान पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के लिए करीब आगामी दस दिन की पेयजल आपूर्ति के लिए पानी उपलब्ध है। इसके मद्देनजर इस रविवार यानी 30 मई को वाटर होली डे को स्थगित किया जाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी।