अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ का चौथा दिन, 30 हजार 151 बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग

vinay express logo

389 बच्चे मिले कुपोषित, 17 बच्चे पाए गए अतिकुपोषित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ के तहत तीसरे दिन रविवार, 30 मई को 30 हजार 151 बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की गई।
अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ की रिपोर्टिंग को लेकर नियुक्त जिला नोडल अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि अभियान के चैथे दिन जिले में किए गए हैल्थ सर्वे के दौरान जिन 30 हजार 151 बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की गई, उनमें से 389 बच्चे कुपोषित पाए गए। वहीं 17 बच्चे अति कुपोषित पाए गए। अतिकुपोषित पाए गए बच्चों को उनके निकटवर्ती राजकीय चिकित्सा संस्थान के एमटीसी वार्ड में उपचार के लिए रैफर किया गया।
दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि अभियान लाडेसर के तहत की गई हैल्थ स्क्रीनिंग के दौरान जिले में सर्वे टीमों ने जहां कुपोषित बच्चों व एनीमिक बालिकाओं के चिन्हिकरण के लिए हैल्थ स्क्रीनिंग की, वहीं दूसरी ओर जिले में अभियान से पूर्व चिन्हित की गई एनीमिक किशोरी बालिकाओं को मेडिसिन किट तथा कुपोषित बच्चों को ‘‘लाडेसर पोषक किट‘‘ वितरण का काम भी स्थानीय उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, बीसीएमओ तथा सीडीपीओ व सीबीईओ के द्वारा उनके क्षेत्र में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया।


चार दिन में हैल्थ स्क्रीनिंग का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंचे

अभियान लाडेसर के तहत चार दिन की अवधि के दौरान नागौर में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीमों ने 90 हजार से अधिक बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की। इन 90 हजार से अधिक बच्चों में कुल 1289 बच्चे कुपोषित तथा 41 बच्चे अतिकुपोषित पाए गए। जिला स्तर से अभियान की माॅनिटरिंग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकरामाराम चोयल तथा सीडीओ सम्पतराम कर रहे हैं।