एसएल ग्रुप ने कर्म योद्धाओं का किया सम्मान, वार्डब्वाॅय व नर्सिंगकर्मियों को दी प्रोत्साहन राशि
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भामाशाहों द्वारा चिकित्सा सुविधाओं में दिया जा रहा सहयोग लगातार जारी है। जेएलएन राजकीय चिकित्सालय में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अनेक संगठनों व व्यवसायिक संस्थानों द्वारा सहयोग के लिए हाथ बढाया गया। इसी क्रम में मंगलवार को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के माध्यम से एक हजार मास्क व एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान की गई। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष रामप्रकाश मिर्धा, सचिव मिट्ठूराम ढाका, संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया व कार्यकारिणी सदस्य नारायण धायल भी उपस्थित थे।
इस दौरान शुभ लक्ष्मी ग्रुप द्वारा 15 वार्डब्वाॅय को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा 21 नर्सिंगकर्मियों को दो-दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। जिन्होंने कोरोना की इस विषम परिस्थितियों में आमजन के सहयोग व कोरोना मरीजों के उपचार में कर्मठता से कार्य किया। ग्रुप निदेशक धर्मेंद्र तापड़िया द्वारा ऐसे सभी कर्मठ कार्मिकों को कोरोना कर्मवीर योद्धा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस प्रकार एसएलएल ग्रुप द्वारा इन वार्डब्वाॅय व नर्सिंगकर्मियों को कुल 1 लाख 17 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिला कलक्टर डॉ सोनी ने सभी भामाशाहों की इस सेवा व सहयोग कार्य के लिए सराहना करते हुए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया।