मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान के पम्पलेट्स का किया विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को ‘‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’’ अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए पम्पलेटस् का विमोचन बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने पम्पलेटस् का विमोचन कर मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान की भावना ग्रामीण क्षेत्रों में जगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का सर्वाधिक खतरा ग्रामीण क्षेत्रों पर मंडराया है। ऐसे में ग्रामीणों को संकल्प लेकर अपने गांव के प्रति जिम्मेदारी को आत्मसात करना होगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के गांवों में लगातार बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर ग्रामीणों को कोरोना के खतरों तथा इससे बचाव व एहतियात रखने संबंधी जानकारियां देने के मकसद से राज्य सरकार ने मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया है। इसके तहत सभी सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, उप सभापति, पार्षद, विधायक और संसद सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के खतरों के प्रति जागरूकता जगाने की अपील की गई है।

इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने जिलाधिकारियों को पम्पलेटस् की वितरण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने ग्रामीणों को मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान के प्रति अपना दायित्व समझाने के लिए पम्पलेटस् छपवाएं है। इन पम्पलेटस् का विमोचन बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल, डाॅ शीशराम चैधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। यह पम्पलेट जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे।

यह जानकारी मिलेगी पम्पलेट्स में
इन पम्पलेटस् में कोरोना की विषम परिस्थितियों में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में लक्ष्मण रेखा खींच कर सुरक्षा चक्र बनाने के साथ ही गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला निगरानी समितियां बनाकर घर-घर सर्वे करने, सारे आयोजन व मेल मिलाप बंद रखने, मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना आरोपित करने की अपील की गई। इसके साथ ही पम्पलेटस् में जानकारी दी गई है कि हल्की खांसी, जुकाम या बुखार होने पर संबंधित व्यक्ति को आईसोलेट किया जाए तथा समय रहते चिकित्सक को दिखाएं। पम्पलेटस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शहरवासियों से गांवों से आए मरीज की आगे बढ़कर मदद करने तथा जाति धर्म विचारधार से उपर उठकर मानव मात्र के लिए आगे आने तथा मानवता का धर्म निभाने की अपील की गई है।