जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने ली अभियान लाडेसर की प्रगति रिपोर्ट : अतिकुपोषित बच्चों को एमटीसी में रेफर करने के दिए आवश्यक निर्देश

मकराना क्षेत्र में ऑक्सीजन उपलब्धता की ली गई जानकारी

जेएलएन ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए पहुंचे उपकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में संक्रमित मरीजों के द्विस्तरीय पर्यवेक्षण को लेकर गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा वाॅर रुम में कोरोना मरीजों से संवाद किया गया। जेएलएन राजकीय अस्पताल में बने इस वाॅर रुम में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों के उपचार से संबंधित जानकारी ली गई तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। कोरोना वाॅर रुम में जिला स्तरीय अधिकारियों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में किए जा रहे कार्यों की अब तक की प्रगति तथा भविष्य की कार्य योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मकराना उपखंड अधिकारी से क्षेत्र में चिकित्सा प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली गई। डाॅ सोनी ने मकराना क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के संबंध में रिपोर्ट ली। साथ ही अभियान लाडेसर में अब तक किए गए सर्वे के आधार पर कुपोषित बच्चों के संबंध में भी समीक्षा की गई। कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषण किट एवं अतिकुपोषित बच्चों को एमटीसी में रेफर करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि मकराना क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कार्य संपन्न हो चुका है तथा अब पुनः सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसमें बताया गया कि अब तक मकराना क्षेत्र में 126 कुपोषित बच्चों को चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही 141 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के लिए भी चिह्नित किया गया है। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ नरेंद्र व डाॅ प्रदीप शर्मा के माध्यम से वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों से भी बात की गई। कोरोना मरीज ईश्वरलाल व मुरली का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पर्यवेक्षण किया गया तथा आवश्यक चिकित्सकीय उपचार बताए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ सोनी ने मरीजों को ठीक होने के बाद भी घर पर मास्क लगाने, कुछ दिन तक होम आइसोलेशन में रहने तथा ऐसा ही प्रेरक संदेश अन्य जनमानस को भी बताने का आग्रह किया।

सुव्यवस्थित तरीके से हो मास्क डिस्पोजल
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया को निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में इस्तेमाल होने के बाद मास्क के निस्तारण हेतु डीप बरियल पिट का उपयोग किया जाएं। उन्होंने बताया कि मास्क कोरोना से बचाव में सुरक्षा कवच है, उपयोग के बाद उतना ही हानिकारक भी हो सकता है तथा इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। इसलिए उपयोग में लिए गए मास्क का सही तरीके से निस्तारण किया जाना आवश्यक है। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मास्क का निस्तारण सही जगह व सावधानीपूर्वक करें।

ऑक्सीजन प्लांट के लिए पहुंचे उपकरण

जिले की ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए जेएलएन राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न आॅक्सीजन प्लांटो का निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में अस्पताल में पूर्व में चल रहे 35 ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट के नजदीक 65 ऑक्सीजन सिलेंडर क्षमता का प्लांट विकसित किया जा रहा है, जिसका सिविल वर्क पूर्ण हो चुका है और अब इससे संबंधित उपकरण भी गुरुवार को नागौर पहुंच चुके है। उपकरण लगाने के बाद जेएलएन अस्पताल में पूर्व में चल रहे 35 आॅक्सीजन सिलेंडर के प्लांट की क्षमता बढ़कर प्रतिदिन 100 आॅक्सीजन सिलेंडर हो जाएगी। इसी प्लांट के पास में अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य भी जारी है, जिसकी पूर्णता के बाद अस्पताल ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा और बाहर से आॅक्सीजन सप्लाई के लिए निर्भरता नहीं रहेगी।

दो लाख बच्चों का सर्वे

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में रेपिड ऐंटीजन टेस्ट की संख्या और बढ़ाने का भी निर्देश दिया। बैठक में लाडेसर अभियान की भी समीक्षा की गई। इस अभियान के अंतर्गत बुधवार तक करीब 2 लाख से अधिक बच्चों का सर्वे किया गया। जिसमें तय मापदंड के अनुसार कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चे चिह्नित किए गए। जिला कलक्टर ने अतिकुपोषित बच्चों को आवश्यक रूप से एमटीसी में रेफर करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने एमटीसी सेंटर के बेड बढ़ाने से संबंधित विभागीय पत्राचार करने के भी निर्देश दिए।

टीकाकरण महाअभियान 5 को

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

जिला कलक्टर ने 5 जून को 45 आयु वर्ग के नागरिकों के प्रथम डोज के टीकाकरण अभियान को व्यापक रूप से लेने तथा आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अधिकारियों, ग्राम कोर कमेटी के सभी सदस्य, बीएलओ व जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण महाअभियान के निमित्त प्रेरित करने में सहयोग लेना चाहिए। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में निर्माण कार्यों से संबंधित वर्क आॅर्डर की वर्तमान स्थिति को अतिशीघ्र निर्धारित प्रक्रिया से पूर्णता की ओर बढ़ाने का निर्देश दिया। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में व्हीकल पूल रजिस्टर के संधारण के संबंध में, कोविड सहायकों की सूची, विधानसभावार मॉडल सीएचसी बनाने तथा सुमन कार्यक्रम के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, सहायक जिला कलक्टर रामजस बिश्नोई, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल, सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम मौजूद रहे।