उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने भी किया अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत कोविड वैक्सीनेशन का काम प्रगति पर चल रहा हैं। इसे लेकर वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित तिथि पर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 18 से 44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए अलग-अलग तिथियों में कोरोना टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी मुहिम के तहत गुरूवार को जिले में टीम हैल्थ नागौर की ओर से जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वयं कई टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने गुरूवार को जिले के तरनाऊ, छोटी खाटू व बड़ी खाटू के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से टीकाकरण सत्र की प्रगति रिपोर्ट ली और सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने टीकाकरण सत्र स्थल पर मौजूद बीएलओ को को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन, जो अब भी टीकाकरण से वंचित हैं, उनकी सूची तैयार उन्हें व्यक्तिगत संपर्क करते हुए टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।
वहीं दूसरी ओर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों ने भी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ उपखण्ड स्तर पर सभी प्रशसानिक अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान अभियान लाडेसर के तहत लाडेसर पोषक किट वितरण के साथ-साथ जन अनुशासन कमेटियों की बैठकें भी ली। डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलक्टर आर.एस. बुरड़क ने बताया कि लाडनूं के मिठड़ी व रोडू गांव सहित वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी जायल रविन्द्र कुमार बड़ी खाटू में कोरोना वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के बाद यहां जन अनुशासन कमेटी की बैठक भी ली और कोरोना की रोकथाम को लेकर टीकाकरण करवाने के प्रति प्रेरित किया। वहीं उपखण्ड अधिकारी नावां ब्रहम्लाल जाट ने नावां शहर में बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के टीकाकरण सत्रों का भी जायजा लिया।
उपखण्ड अधिकारी डीडवाना हनुमानराम चैधरी व लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने अपने क्षेत्र में माॅडीफाइड लाॅकडाउन के नियमों की पालना का जायजा लिया और टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार डेगाना रामनिवास बाना ने सांजू, जाखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित कोरोना टीकाकरण सत्र का जायजा लिया। लाडनूं के तहसीलदार यू.आर. जनागल ने निम्बीजोधा के राजकीय चिकित्सा संस्थान में आयोजित टीकाकरण सत्रों व नगरीय निकाय क्षेत्रों में माॅडीफाइड लाॅकडाउन की पालना का जायजा लेने के लिए बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया।