मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण

टीम हैल्थ नागौर भी पहुंचीं जिले के विभिन्न कोविड वैक्सीनेशन सेटर्स पर, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत चल रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिले में गुरूवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन के लिए टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। टीम हैल्थ नागौर में भी जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों ने इन टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने मकराना ब्लाॅक क्षेत्र में विभिन्न टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने गुरूवार को एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी के साथ मकराना ब्लाॅक के रानीगांव, मनाना, बोरावड़ आदि गांवों के राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन के लिए आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने टीकाकरण करवाए आए आमजन से भी बातचीत की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में जन अनुशासन कमेटी के सदस्यों के साथ संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कितने व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, आगामी समय में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों में उनका वैक्सीनेशन किया जाए। इस दौरान उन्होंने सरकारी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से उनके क्षेत्र में डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे व मेडिसिन किट वितरण और चिकित्सा संस्थान पर चिकित्सा सुविधाओं, दवाईयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान तथा एफसीएलओ सादिक त्यागी भी शामिल थे।
इसी प्रकार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चैधरी ने डीडवाना उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ महाविद्यालय तथा शेरानी आबाद ग्राम पंचायत के राजकीय चिकित्सा संस्थान में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा ने नागौर ब्लाॅक के गंठिलासर, रोहिणी, मकोड़ी तथा पींपासर में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत ने नागौर ब्लाॅक की राजकीय पीएचसी भाकरोद तथा राजकीय यूपीएचसी दवेनगर में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आयोजित कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।