जिले में 42 चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित हुए टीकाकरण सत्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपखण्ड अधिकारियों सहित बीसीएमओ ने की माॅनिटरिंग
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भागीरथराम चौधरी, उम्र 74 वर्ष, नागौर जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला प्रमुख, सोमवार की दोपहर दो बजे कुचामन सिटी के आ.के.सारड़ा राजकीय अस्पताल पहुंचे। यहां विकसित किए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मेन्द्र चैधरी व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक की मौजूदगी में प्रशिक्षित टीकाकर्मी ने जिला प्रमुख भागीरथ राम को कोरोना से बचाव का टीका लगाया।
वहीं डेगाना के राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने बीसीएमओ डाॅ. आरके सारण व सीएचसी प्रभारी डाॅ. संजय केडिया की मौजूदगी में कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण करवाया और नईगाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित आयु वर्ग के आमजन को कोविड वैक्सीनेशन करवाने का संदेश दिया।
ठीक इसी प्रकार 85 वर्षीय खेताराम व 80 वर्षीय बुद्धाराम ने अपनी 75 वर्षीय धर्मपत्नी मोहनी देवी के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल में स्थापित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना महामारी को मात देने के लिए टीकाकरण करवाया। यह तो उदाहरण मात्र है, सोमवार को जिले के 42 चिकित्सा संस्थानों पर विकसित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हुई।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में नई गाइडलाइन के अनुसार समुदाय स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया। इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया गया। इस चरण के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क तथा निजी अस्पतालों में सशुल्क 250 रूपए की प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी जवाहर चौधरी ने भी कोरोना टीकाकरण की जिला मुख्यालय से माॅनिटरिंग की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिले के 40 राजकीय चिकित्सा संस्थानों तथा दो निजी चिकित्सा संस्थानों में सोमवार को कोरोना टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महिया ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल में पीएमओ डाॅ. शंकरलाल के निर्देशन में चल रहे कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया। यहां उन्होंने टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में बैठे लाभार्थी से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद सोमवार को शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खींवसर, मूंडवा तथा पांचलासिद्धा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त जिले में कई जगहों पर उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने निर्धारित चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर वहां कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत व उनकी आईटी टीम ने कोविन साॅफ्टवेयर की पूरी माॅनिटरिंग करते हुए डाटा संकलन का कार्य किया। नागौर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, मूण्डवा के बीसीएमओ डाॅ. राजेश बुगासरा आदि ने भी कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित चिकित्सा संस्थानों की माॅनिटरिंग की। जिले में पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल, नागौर व राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दवेनगर सहित कुचामन, डीडवाना तथा लाडनूं के उप जिला अस्पताल, सभी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा डीडवाना व मकराना के एक-एक निजी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।