मृत्युभोज न करके गायों की सेवा कर स्मृतिशेष कर्मचारी नेता लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के परिवार ने दिया सामाजिक संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । विगत दिनों चम्पाखेडी निवासी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित का पीबीएम हॉस्पिटल, बीकानेर में स्वर्गवास हो गया था। जिनका दाह संस्कार उनके पैतृक गांव चंपाखेड़ी में किया गया ।
लक्ष्मण सिंह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जोधपुर से 31जुलाई 2018 को भंडार निरीक्षक पद से सेवा निवृत हुए थे । लक्ष्मण सिंह कर्मचारी संघ रोडवेज एटक के प्रदेश मंत्री थे तथा सेवा निवृत कर्मचारी संघ के भी मंत्री थे । उनके स्वर्गवास पर बारहवें दिन किसी प्रकार का मृत्युभोज नहीं कर अपितु दो बार गांव की गौशाला में लगभग तीन सौ गायों को लापसी बना कर खिलाई गई और गायों के चारे पानी के लिए बियालिस हजार दो सौ बाइस रुपए भेंट कर समाज को प्रेरक संदेश दिया

लक्ष्मण सिंह के बड़े भाई देवकिशन राजपुरोहित वरिष्ठ साहित्यकार एवम् पत्रकार हैं। एक बड़े भाई रामकिशन खेती करते हैं और छोटा भाई मोहन लाल बीकानेर में पत्रकार हैं।
उनके निधन पर राष्ट्रीय एटक की महामंत्री अमरजीत कौर , प्रदेश अध्यक्ष एटक श्रीयादव तथा मेवाड़ राजपरिवार के अरविंद सिंह मेवाड़ ने भी शोक अभिव्यक्त किया था ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की गई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजपुरोहित के अग्रज देवकिशन राजपुरोहित को भेजे अपने संदेश में कहा कि कर्मचारी कल्याण की दिशा में स्वर्गीय राजपुरोहित के योगदान को सदैव याद किया जाएगा । जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दुखद पलों से गुजरना पड़ता है । मुख्यमंत्री ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को असीम शांति मिले । शोक के इन पलों में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है । ईश्वर सभी को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।