जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने दिखाई हरी झंडी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि बेटियां हमारा मान हैं, इन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन दें। मातृशक्ति के अधिकारों के संरक्षण के लिए उन्हें जागरूक करें और उनका हर कदम पर सम्मान करें। जिला कलक्टर ने यह बात मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 के शुभारंभ अवसर पर निकाली गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता वाहन रैली को संबोधित करते हुए कही।
महिला अधिकारिता विभाग, भारत स्काउट गाइड व एन.सी.सी तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई इस वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यहां मौजूद बालिकाओं व मातृशक्ति तथा विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला शक्ति और बेटियों के सम्मान की जहां भी बात जाएं और आगे आकर सहभागी बनें।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति हासिल करने वाली नागौर की बेटियों व महिला शक्ति से बात कर उनकी ऑनलाइन मोटिवेशनल वेबिनार करवाई जाए। खेल, शिक्षा, चिकित्सा, सेना आदि क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली नागौर की बेटियों के बारे में सफलता की कहानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित करें ताकि लोगों को इनके बारे में अधिकाधिक जानकारी मिल सके और नई पीढ़ी प्रेरणा लें। जिला कलक्टर ने रैली में शामिल भारत स्काउट एवं गाइड तथा एन.सी.सी की छात्राओं से कहा कि वे जिस भी विधा में आगे बढ़ना चाहती है, उसमें पूरी मेहनत और लगन से प्रयास करें, सरकारी स्तर पर किसी भी सहयोग और प्रोत्साहन की जरूरत रहेगी तो जिला प्रशासन उनका हर संभव सहयोग करेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने छात्राओं व महिला शक्ति से कहा कि वर्तमान दौर में बालिका शिक्षा के साथ-साथ अब तक शिक्षा से वंचित महिलाओं को भी शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अपने अधिकारों के प्रति बालिकाएं और महिलाएं सजग रहें, पुलिस उनके सम्मान की रक्षा खातिर सदैव तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं से कहा कि कोई भी कार्य करें, जीवन में लक्ष्य बनाकर करें, सकारात्मक प्रयासों से सफलता निश्चित मिलेगी। धनकड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में विशेषकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण में पुलिस अपना पूरा सहयोग देने का तैयार है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 मनाने की मूल भावना बालिकाओं और मातृशक्ति को उनके अधिकारों व हितों के प्रति जागरूक करना ही है। बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ की मूल भावना को यदि हम गांव-ढाणी तक रहने वाले आम आदमी में आत्मसात कराने में सफल रहें तो हर समाज का सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान होगा।
प्रेरणादायी उद्बोधन के बाद जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की साइकिल व वाहन रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद सीपा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार, सीओ मीनाक्षी भाटी, एनसीसी ऑफिसर प्रेमसिंह बुगासरा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपिडेमियोलॉजिस्ट साकिर खान संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही आदि मौजूद रहे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ वाहन रैली जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सर्किट हाउस, पशु प्रदर्शनी स्थल, मानासर, बी.आर. मिर्धा कॉलेज, अजमेरी गेट, गांधी चौक, किले की ढाल व नकास दरवाजा तथा स्टेशन चौराहा होते हुए पुराना अस्पताल के सामने स्थित भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यालय तक पहुंच सम्पन्न हुई।