टीकाकरण से वंचित भिक्षु साधु-सन्त व वृद्धजन होंगे सूचीबद्ध जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार नागौर। वर्तमान में जिले में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में ऐसे वृद्धजन, भिक्षु, साधु-सन्त इत्यादि जिनकी पहचान संबंधी उपलब्ध दस्तावेज के अभाव में जो टीकाकरण से अबतक वंचित रहे है। उनके टीकाकरण के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ऐसे वर्ग के लोगों की पहचान व सर्वे कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चारो उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से सर्वे टीम का गठन कर इस कार्य को संबंधित विकास अधिकारी, ग्राम पंचायतवार ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ एवं पटवारी से यह कार्य संपादित करवायेंगे।

जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के  निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर नगर परिषद व नगरपालिका में वार्डवार कमेटी का गठन करके सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से ऐसे लोगों का सर्वे कराकर सूचीबद्ध करवायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के बाद ऐसे लोगों के लिए केम्प का आयोजन किया जाकर टीकाकरण किया जा सके।