जिला कलक्टर डॉ. जेके सोनी की अध्यक्षता में क्रीड़ा परिषद की बैठक हुई आयोजित

  मेजर ध्यानचंद योजना के तहत खेल मैदान व सुविधाओं के विकास का प्रस्ताव किया पारित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक परिषद के अध्यक्ष व जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम के जिला खेल अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, सचिव व जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रहलादराम खुड़ीवाल, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता रामप्रसाद मीणा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त छीपा मौजूद थे।

बैठक में क्रीड़ा परिषद के सचिव भंवराराम सियाक ने गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों व उसकी प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों की अनुपालना के तहत स्टेडियम में हैंडबॉल गोल पोस्ट, वेट लिफ्टिंग प्लेटफॉर्म, बैनर लगाने हेतु होर्डिग, पौधरोपण, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विवरण हेतु बोर्ड लगाने, बॉक्सिंग पंचिंग बैग तथा पुराने भवन की सीढ़ियों को हटाने का कार्य एवं नागौर स्टेडियम विकास समिति के गठन आदि के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

क्रीड़ा परिषद की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की पालना में मेजर ध्यानचंद योजना में ब्लॉक या उपखंड केंद्रों पर स्टेडियम के विकास के संबंध में चर्चा की गई, जिसके तहत जहां भूमि उपलब्ध है वहां आने वाले समय में मेजर ध्यानचंद योजना के तहत खेल मैदान व सुविधाओं के विकास का प्रस्ताव पारित किया गया। जिस उपखंड या ब्लॉक क्षेत्र में स्टेडियम के निमित्त भूमि नहीं है, वहां उपखंड अधिकारियों द्वारा भूमि चिह्नित कर भूमि का आवंटन हेतु प्रस्ताव मंगाने का निर्णय लिया गया। जिससे बजट योजना की क्रियान्विति शीघ्र की जा सके। इस निमित्त नागौर जिले के उपखंड, ब्लॉक क्षेत्र डेगाना, रिंया बड़ी, नावां, मौलासर व मूंडवा में जायल के निमित्त प्रस्ताव मंगाने की कार्यवाही अतिशीघ्र करने की प्रक्रिया के निमित्त सचिव को अधिकृत किया गया। बैठक में बताया गया कि मेड़ता उपखंड में स्टेडियम हेतु भूमि का आवंटन हो चुका है। बैठक में स्टेडियम में मल्टीपर्पज बहुउद्देश्य इंडोर के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि इस हेतु क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष व जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा इस संबंध में प्रयास जारी है।

बैठक में महिलाओं व बालिकाओं के निमित्त पृथक से वाक-वे, भ्रमण पथ के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में सर्वसम्मति से आम नागरिकों के सहयोग लेने का भी प्रस्ताव किया गया। स्टेडियम में डामरीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से अनुमानित लागत व मद उपलब्ध करवाने के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही दर्शकों के निमित्त छाया शेड लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें सरकार व भामाशाह के माध्यम से मद जुटाने का लक्ष्य तय किया गया। बैठक में नागौर जिला मुख्यालय व अन्य उपखंड मुख्यालय के स्टेडियम में खाली पड़े खेल कोच पद के संबंध में चर्चा की गई तथा इस संबंध में शिक्षा विभाग के कार्यरत शिक्षकों का सहयोग लेने के संबंध में विभागीय पत्राचार करने के लिए सचिव को अधिकृत किया गया।

इससे पूर्व जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी व जिला प्रमुख भागीरथराम चैधरी, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रहलादराम खुड़ीवाल ने स्टेडियम में बन रहे जिम हाॅल व फिटनेस सेंटर का निरीक्षण किया। यह जिम हॉल व फिटनेस सेंटर जसवंतगढ़ के भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया द्वारा सुप्रीम फाउंडेशन के सौजन्य से निर्माणाधीन है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं रहेगी। जिसकी नागौर जिला मुख्यालय पर बरसों से मांग रही है। जिला कलक्टर की पहल व आग्रह पर भामाशाह परिवार द्वारा यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है