सोमवार को राज्य सरकार से प्राप्त हुए 100 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जिले में अब 714 हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लाडेसर अभियान के तहत बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार की लें प्रगति रिपोर्ट
लाडनूं उपखण्ड क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों का किया द्विस्तरीय पर्यवेक्षण

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन राजकीय अस्पताल में कार्यरत वाॅर रुम में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टीम की बैठक का आयोजन कमेटी अध्यक्ष व जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में किया गया। डाॅ सोनी ने इस दौरान कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों तथा अग्रिम तैयारियों एवं अभियान लाडेसर के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिला कलक्टर द्वारा लाडनूं चिकित्सालय में भर्ती मालगांव निवासी कोविड मरीज संतोष से बात कर कुशलक्षेम पूछी गई। साथ ही मरीज का उत्साहवर्धन करते हुए अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं व इलाज से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान डाॅ सोनी ने मरीज के परिजन दुर्गाराम से पूछा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद मरीज की जांच, दवा और बेड के लिए किसी प्रकार का चार्ज तो नहीं लिया गया। इस पर दुर्गाराम ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उनके परिवार के बीमित होने की वजह से संतोष का इलाज अस्पताल में निःशुल्क किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल टीम के कार्यों की सराहना की।
कोविड मरीजों को मिले अधिक से अधिक लाभ
डाॅ सोनी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में लाभ प्राप्त हो, इस दृष्टि से पैकेज की अधिक से अधिक बुकिंग करवाने का भी निर्देश दिया। डाॅ सोनी ने लाडनूं उपखण्ड अधिकारी से क्षेत्र में चल रहे डोर टू डोर सर्वे कार्यों तथा लाडेसर अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे का कार्य दो बार किया जा चुका है और पुनः सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे के दौरान आईएलआई लक्षण वाले सभी लोगों को मेडिसिन किट वितरण का कार्य भी प्रभावी रुप से किया जा रहा हैं। इस दौरान लाडनूं बीसीएमओ ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बैठक के दौरान मिठड़ी चिकित्सा प्रभारी डाॅ मनोज से अस्पताल में उपचाररत कोरोना मरीजों के चिरंजीवी बीमा योजना के अंर्तगत पैकेज बुकिंग की जानकारी भी ली गई।

जिले को प्राप्त हुए 100 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है तथा राज्य सरकार द्वारा व भामाशाह के सहयोग से जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या 714 हो गई है जो लक्ष्य के मुकाबले कहीं अधिक है।


बैठक में अभियान लाडेसर व डोर टू डोर सर्वे कार्य के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान डाॅ सोनी ने जिले में लाडेसर अभियान के अंतर्गत करीब 10 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य 20 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान लाडेसर के सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद जिन कुपोषित बच्चों को अभियान के दौरान सूचीबद्ध किया गया है, एक माह पश्चात उनकी पुनः जांच तथा एक-एक माह के अंतराल पर उन बच्चों के स्वास्थ्य सुधार को पुनः ट्रैक किया जाएं तथा उनमें हुए शारीरिक विकास की जांच पुनः करवाना सुनिश्चित किया जाएं, तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी।


बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया, अतिरिक्त सीएमएचओ डाॅ शीशराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल, रीको महाप्रबंधक विपोन मेहता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।