विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रिडा परिषद नागौर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा 10 जून 2021 को जिला क्रिडा परिषद की बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाग ने राजकीय स्टेडियम खींवसर का दौरा किया।
राजकीय स्टेडियम खींवसर के प्रबंधन, देखभाल, सदुपयोग एवं संचालन हेतु जिला कलक्टर डाॅ. सोनी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी खींवसर राजकेश मीणा से बैठक कर विस्तृत वार्ता की। बैठक में पूर्व में की गई सफाई के बाद वर्तमान में शेष खेल मैदानों की साफ-सफाई का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति के सदस्य विद्युत व्यवस्था के लिए सहायक अभियंता विद्युत खींवसर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस थानाधिकारी, पानी की व्यवस्था के लिए सहायक अभियंता जल, खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षक के लिए ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी खींवसर एवं रख-रखाव में सहयोग के लिए सहायक अभियंता पीडब्लुडी से वार्ता कर सहयोग लिया जाने का निर्णय लिया गया।
जिला खेल अधिकारी एवं सचिव जिला क्रिडा परिषद भंवरराम सियाक ने बताया कि स्टेडियम में नव-निर्मित खेल सुविधा – वाॅलीबाॅल, बाॅस्केबाॅल, क्रिकेट, एथलीट ट्रेक एवं खो-खो के खेलों के अभ्यास हेतु कोविड-19 की पालना के अनुसार प्रातः सत्र में खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया हैं जहां स्थानीय खिलाड़ी, विद्यालय व महाविद्यालय खिलाड़ी अपना अभ्यास कर सकते हैं।
स्थानीय स्तर पर हाॅकी व फुटबाॅल के प्रचलन को देखते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की पालना में मेजर ध्यानचंद योजना के तहत खेल मैदानों के निर्माण पर विचार किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं के उपयोग हेतु राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद से अल्पकालीन प्रशिक्षकों की सेवा लेने हेतु निवेदन किया जाएगा और जिला शिक्षा विभाग के स्थानीय शारीरिक शिक्षकों की सेवाऐं भी ली जाएगी।
इसी क्रम में उपखण्ड डिडवाना एवं उपखण्ड मकराना में जिला कलक्टर द्वारा गठित उपखण्ड स्तरीय समिति की बैठक की जाएगी।