विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। सरकारों के लोक कल्याणकारी कार्य के तहत एक महिला का राजकीय अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन करके पीड़ित महिला को राहत प्रदान की गई । श्रीमती छोटी देवी पत्नी बाबूलाल उम्र 50 वर्ष निवासी नया तेलीवाड़ा , नागौर को काफी दिनों से अधिक माहवारी आने तथा पेट दर्द की शिकायत थी । परेशान होकर के महिला द्वारा जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसूति प्रसूति रोग तथा निसंतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप सांखला को दिखाया
डॉ. सांखला द्वारा जांच करवाने पर बच्चेदानी में चार बड़ी गांठे होना पाया गया । जांच के उपरांत महिला का अस्पताल के ही एमसीएच विंग में ऑपरेशन किया गया । इसमें लगभग 24 सेंटीमीटर की गांठें निकाली गई जो लगभग 8 किलो की थी । इसके साथ ही महिला की बच्चेदानी निकाल कर के उसे राहत दी गई । इस कार्य में सहयोगी टीम के रूप में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलाबसिंह , निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. विजय सहारण तथा मेल नर्स सुरेन्द्र टाक व रवि अपूर्वा तथा जगदीश , योगेश द्वारा भी सहयोग किया गया । सफल ऑपरेशन के पश्चात महिला को राहत मिली ।