जिला प्रशासन एवं उपखंड अधिकारियों सहित टीम हैल्थ नागौर ने की टीकाकरण सत्रों की माॅनिटरिंग
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत नागौर जिले में राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर निरंतर कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 200 टीकाकरण सत्रों पर एक दिन की अवधि में रिकॉर्ड 85 हजार 415 लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर राहत का मंगल टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित अलग-अलग टीकाकरण सत्रों पर
शुक्रवार को 18 से 44 तथा 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। सभी टीकाकरण सत्रों पर राज्य सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्थाएं की गई। टीम हैल्थ नागौर द्वारा टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण के दौरान वैक्सीन स्टाॅक का भी वेरिफिकेशन किया गया। एक दिन में आयोजित हुए इस रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण अभियान की अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना रिछपाल सिंह बुरड़क सहित जिला एवं उपखंड प्रशासन के अधिकारियों सहित टीम हेल्थ नागौर के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने सघन मॉनिटरिंग की. टीम हेल्थ नागौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी, आरसीएचओ डॉ मुस्ताक अहमद, डीपीएम एनएचएम राजीव सोनी, डीएनओ भवानीसिंह हापावत, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर सहित ब्लाॅक स्तर पर समस्त बीसीएमओ व बीपीएम ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की.