विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2021 के अन्तर्गत 2 मार्च से 8 मार्च तक विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में 4 मार्च को विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों व छात्रावासों की बालिकाओं ने खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग नागौर, श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया की राजकीय स्टेडियम नागौर में जिला खेल अधिकारी श्री भंवराराम सियाक के नेतृत्व में 100 मीटर, 200मी., 400मी., व 800मी. दौड़, लम्बीकूद, गोलाफेंक, रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। 100 मीटर दौड़ में पूजा, सुमन एवं निकीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ में सुमन प्रथम, पूजा द्वितीय, विदीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सुमन वैष्णव ने प्रथम और शीतल ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में किरण ने प्रथम, काजल ने द्वितीय, ऊषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद में पूजा प्रजापत प्रथम, निकिता द्वितीय, विदिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस नागौर विजेता रही तथा करणी गोगेलाव उपविजेता रही।
विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं में भंवरलाल विश्नोई, राजेन्द्र जाखड़, बाबुलाल भाटी, जंवरीलाल, हनुमानसिंह देवड़ा, सोनिया, सुनिता इत्यादि निर्णायक दल में शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ लोगो युक्त टी-शर्ट वितरित किए गये।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र ईनाणियां प्राचार्य राजकीय माड़ीबाई महाविद्यालय, श्रीमती अन्जु, निरीक्षक महिला थाना नागौर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री हेमन्त छीपा, श्री राकेश सिरोही संरक्षण अधिकारी, श्रीमती निर्मला चौधरी अधीक्षक महिला छात्रावास, श्रीमती निर्मला मांजू अधीक्षक छात्रावास, श्रीमती दीपा शिक्षिका, श्री सम्पत सिंह सुपरवाईजर, श्री अनिल कुमार क.स., सुश्री मीता बेनीवाल, श्री सैनिक पाराशर मौजूद रहे।