जिले में स्थित बांधों का हो सतत पर्यवेक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। सांभर लेक जिला स्तरीय मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की वर्चुअल बैठक मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने भी मार्गदर्शन किया। इस बैठक में सांभर लेक से संबंधित प्राकृतिक जलप्रवाह मार्ग में किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करने, अतिक्रमण को हटाने एवं उन्हें रोकने तथा प्राकृतिक जलप्रवाह मार्ग नदी, नालों एवं जल संरचना के कैचमेंट एरिया में बहाव क्षेत्र में पूर्व में किए गए आवंटन को निरस्त करने के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि मानसून के दौरान जिले में स्थित बांधों का सतत पर्यवेक्षण हो तथा बांधों की पाल व गेट पर विशेष ध्यान दिया जाएं। बांधों के समीप स्थित पाल व कैचमेंट एरिया के पास किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो। इस दृष्टि से सुरक्षात्मक उपाय करें तथा अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएं।
इस अवसर पर नावां उपखंड अधिकारी ने बताया कि सांभर लेक में अवैध बोरिंग करने वाले तथा बिजली व पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध केबलें हटाई गई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले में बिजली व पानी की चोरी करने तथा अवैध बोरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने तथा प्रकरण थानों में दर्ज करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सांभर लेक के अधिकारियों से विभागीय पत्राचार करने का भी निर्देश दिया। जिला कलक्टर ने कृषि कनेक्शनों का व्यावसायिक प्रयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया तथा ऐसा एक से अधिक बार करने वालों को ब्लैक लिस्टेड करने का भी निर्देश दिया।
प्रशासन व पुलिस विभाग सरकार के ही अंग – पुलिस अधीक्षक
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने कहा कि राजस्व, प्रशासनिक व पुलिस विभाग सरकार के ही अंग है जो पारिवारिक, एकीकृत तथा समन्वय भाव से कार्य करते हैं। यह भाव जितना दृढ़ होता है उतना ही राजकीय कार्य करने में सरलता व प्रमाणिकता रहती है तथा वैधानिक कार्यों के प्रति आमजन में भी विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रास्ता खोलो अभियान चलाया जा रहा है, जो सराहनीय कार्य है। किसी व्यक्ति द्वारा इन रास्तों पर वापस कब्जा किया जाता है तो विधिक कार्यवाही करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी बताएं कि यह कार्य केवल समझाईश या न्यायपालिका के माध्यम से ही हो सकता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, नागौर के उपखंड अधिकारी अमित चैधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।