चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में नगरपालिका डीडवाना के वार्ड 6 के पार्षद व ग्राम पंचायत बासनी के सरपंच पद के लिए उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशानुसार उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। नगरपालिका डीडवाना के वार्ड 6 के पार्षद पद पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन की लोक सूचना रिटर्निग अधिकारी द्वारा 12 जुलाई को जारी की जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत बासनी के सरपंच पद के लिए निर्वाचन की लोक सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
आवश्यक हुआ तो होगा मतदान
इसी प्रकार उपचुनाव को लेकर मतदान आवश्यक हुआ तो नगरपालिका डीडवाना के वार्ड 6 के पार्षद के लिए मतदान 26 जुलाई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक तथा मतगणना 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगी। वहीं ग्राम पंचायत बासनी के सरपंच पद के लिए उपचुनाव 25 जुलाई को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक तथा मतगणना उसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद करवाई जाएगी।