ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट व मॉस्क भेंट किए
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। नागौर में चल रहे मिषन अगेंस्ट कोरोना के तहत सुदृढ़ की जा रही चिकित्सा सुविधाओं में सहयोग की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। एक्शन एड एसोसिएषन की ओर से सरकारी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने में सहयोग किया गया है।
इसे लेकर संस्था के रीजनल कॉ-ऑर्डिनेटर शुगन मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया से मुलाकात की और एक्शन एड एसोसिएषन के प्रबंधन द्वारा कोविड हैल्थ मैनेजमेंट के तहत चिकित्सकीय उपकरण का सहयोग देने की भावना से अवगत कराया। इसी के तहत शुक्रवार को एक्शन एड एसोसिएषन की ओर से रीजनल कॉर्डिनेटर मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया को स्वास्थ्य भवन में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 75 पीपीई किट, 20 पल्स ऑक्सीमीटर तथा 500 मॉस्क भेंट किए। यह सामग्री सरकारी चिकित्सा संस्थानों में बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्धेष्य से भेजी जाएंगी। इस अवसर पर जिला औषध भंडार प्रभारी डॉ. राजेष पारासर व स्टोर प्रभारी नंदसिंह राठौड़ मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने एक्शन एड एसोसिएषन संस्था द्वारा दिए गए इस सहयोग के प्रति आभार जताया है।